दातोदा की टीम को हराकर नालछा की टीम बनी मालवा कप 2023 की विजेता कुल 12 टीमों के बीच 2 दिनो तक चला मुकाबला,रोमांच से भरपूर रहे सभी मुकाबले

रिपोर्ट विकास कुशवाह
नालछा :- नालछा के रामपालकी धाम रोड़ स्थित विधानसभा स्तरीय संत श्री सर्वेश्वर ग्रामीण खेल परिसर में क्षत्रीय कुशवाह समाज नालछा के द्वारा गत वर्षानुसार इस वर्ष भी मालवा कप-2023 का दो दिवसीय आयोजन किया गया जिसमे बेटमा,दतोदा,दिग्ठान,इंदौर, सादलपुर व नालछा की टीम सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया फायनल मुकाबला श्री सर्वेश्वर इलेवन नालछा व श्री श्याम परिवार दतौदा की टीम के बीच खेला गया जिसमे निर्धारित 10 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए दतोदा की टीम ने नवीन राणावदिया के 19 रनो की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए,नालछा की टीम की ओर से हर्षवर्धन,यशवर्धन व प्रदीप तीनो ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2-2 लिए वही 72 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालछा की टीम ने हेमंत मंडवाल के 13 गेंद में बनाए 23 रनो की बदौलत आठवें ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर मालवा कप जीत लिया फायनल मैच से पहले मैदान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के सन्मुख राष्ट्रगान किया किया गया फायनल मैच के बाद पुरुष्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथी के रूप में भाजपा नालछा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कामदार,भाजपा जिला मंत्री पवन कुशवाह,मंडल महामंत्री विनोद ठाकुर,भाजपा अजजा मोर्चा जिला मंत्री भोजपाल दरबार,विधायक प्रतिनिधी संतोष पटेल व डा.महेश यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र परिहार,नगर पंचायत मांडव उपाध्यक्ष कृष्णा यादव,भाजपा नालछा मंडल उपाध्यक्ष रूपसिंह मंडलोई,योगेंद्र सिंह ठाकुर,अशोक गुर्जर,बाबा श्याम नगर परिवार के नवीन जोशी,कुंदन शर्मा,पुष्पेंद्र गंगवाल,शरद पांडे,सर्वजीत भोंसले,नालछा उपसरपंच राकेश कुशवाह,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक शेरसिंह ठाकुर,कुशवाह समाज की ओर से कुशवाह समाज मालवा प्रांत जिलाध्यक्ष रामभरोषे वर्मा,कुशवाह समाज के वरिष्ठ कैलाशचंद्र वर्मा,कुशवाह समाज नालछा अध्यक्ष कालूसिंह बड़गुजर,बंशीधर मंडवाल,रामेश्वर बड़गुजर,मुकेश कुशवाह,संतोष कुशवाह सादलपुर व संजय कुशवाह दिग्ठान मुख्य रूप से मौजूद रहे विजेता टीम श्री सर्वेश्वर इलेवन के खिलाड़ियों को धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर की और से ट्रॉफी व 11 हजार रुपए की नगद पुरुष्कार राशी व उपविजेता श्री श्याम परिवार दतोदा की टीम के खिलाड़ियों को श्री सर्वेश्वर एकता परिषद की ओर से ट्रॉफी व 5 हजार रूपये की नगद पुरुष्कार राशि से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया वही स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रदीप मंडवाल,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दीपेंद्र दायमा व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्वप्निल कुशवाह को अतिथियों द्वारा ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया वही आयोजन में निर्णायक की भूमिका में धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निखिल ग्वाल,नालछा क्रिकेट एकेडमी के रवि कुशवाह व अमित राठौड़,कोमेंट्रटर के रूप में विवेक मंडवाल व हिमांशु कुशवाह,स्कोरर की भूमिका में सुशील कुशवाह,प्रखर कुशवाह व प्रध्युम मंडवाल थे वही आयोजन समिति की ओर से सतीश बड़गुजर,रवि वर्मा,राहुल मंडलोई,हर्षवर्धन मंडलोई,हर्ष ठाकुर,जीवन बड़गुजर,प्रियांशु मंडलोई,शुभम मंडलोई,यशवर्धन मंडलोई,प्रफुल मंडलोई,राजवर्धन मंडलोई,लखन कुशवाह,अभिजीत मंडलोई,संदीप सोनगरा,आशीष कुशवाह,अभिषेक मंडवाल,निखिल गहलोत,तनुज कुशवाह,प्रिंस कुशवाह,अमन मालवीय मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर कुशवाह ने किया व अंत में आभार आयोजन समिति के हर्षवर्धन मंडलोई ने माना