सरपंच पुत्र की गुंडागर्दी हिसाब पूछने पर महिला पंच और उसके परिवार को जान से मारने की दी धमकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज।

रिपोर्ट परमेश्वर साहू
आर्थिक अन्मित्तता का भी लगाया आरोप ।
पलारी।ब्लाक के ग्राम पंचायत मुसुवाडीह की महिला पंच को पंचायत का आय व्यय की जानकारी मांगना इतना महंगा पड़ गया की महिला सरपंच का पुत्र ने महिला पंच और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली । बात यही खत्म नहीं हुआ सरपंच पुत्र महिला पंच और उसके परिवार के ऊपर दहशत पैदा करने उसके घर चला गया और उसके घर के सामने चिल्ला चिला कर धमकी देना लगा की वे उनके परिवार को जिंदा जला देगा।और खूब गाली गलौच करता रहा । सरपंच पुत्र की गुंडा गर्दी से डरी महिला पंच परिवार के साथ पलारी थाना पहुंचकर उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।
पूरा मामला ग्राम मुसुवाडीह की महिला सरपंच सुशीला वर्मा का पुत्र आशीष वर्मा जो मां की जगह पंचायत का काम काज देखता है वही वार्ड 1 की महिला पंच अंजली सारथी जब पंचायत में 15वे वित्त की राशि और अन्य निर्माण कार्य की जानकारी मांगी तो सरपंच पुत्र आग बबूला हो गया और फिर अपना आपा खो दिया और फिर महिला पंच जो एक महिला है उसकी मर्यादा न रखते हुए उनके साथ गाली गालोच किया और फिर गुंडा गर्दी करते हुए घर के सामने चला गया।
पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर महिला पंच से बोला सरपंच पुत्र कुछ नही उखाड़ सकता पुलिस मेरा।
वही पीड़िता ने बताया की जब सरपंच पुत्र घर के सामने गाली गलौच कर रहा था और धमकी दे रहा था तब मैने उन्हे इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो वो और भड़क उठे और बोला कि जाओ कोई भी पुलिस उसका कुछ नही उखाड़ सकता जहा जाना है जाओ और शिकायत कर लो।
सरपंच पुत्र की गुंडा गर्दी से दहशत में बच्चे और परिवार ।
वही पीड़िता ने बताया कि सरपंच पुत्र की पूरे गांव में गुंडागर्दी है वो हमेशा लोगो को डरा धमका कर रखने का प्रयास करता है और जो भी पंचायत का हिसाब पूछते हैं उसे धमकाते है कुछ समय पहले गांव का एक और पंच बल्ला राम पाल के साथ भी हिसाब पूछने पर उनके साथ भी इसी तरह का धमकी दिया था
सरपंच के खिलाफ सभी पंचों और उपसरपंच ने की शिकायत।
वही पंचायत के सभी 11पंच और उप सरपंच ने सीसी रोड ,नाली निर्माण भवन निर्माण कार्य के पैसा आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं कहने एवम 2020से 2023 तक के 15वित के कार्यों का जांच करने की मांग एसडीएम सीईओ से किया है।
सरपंच पुत्र के द्वारा गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत मिली है, टी आई,
वही इस संबध में थाना प्रभारी शशांक सिंह ने बताया कि ग्राम मुसुवाडीह की महिला पंच अंजली बाई सारथी ने थाने में लिखित शिकायत किया है की सरपंच पुत्र आशीष वर्मा के खिलाफ जान से मारने की धमकी और गाली गलौच किया है जिस पर जांच कर जल्द ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पंचों ने सरपंच के खिलाफ आर्थिक आनमितत्ता की जॉच करने का लगाया आवेदन ,सीईओ रोहित नायक,
वही इस संबध में पलारी जनपद पंचायत के सीईओ रोहित नायक ने बताया की ग्राम पंचायत मुसुवाडीह की महिला सरपंच सुशीला वर्मा के खिलाफ निर्माण कार्य पूरा नहीं करने और 15वे वित की राशि की गड़बड़ी करने की शिकायत मिली है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
पलारी फोटो महिला पंच पति के साथ जनपद कार्यालय पहुंची शिकायत करने।