छतरपुर पुलिस द्वारा माह जनवरी में 5 आदतन अपराधी किए गए गुंडा लिस्ट में सम्मिलित

रिपोर्टर किशन कुशवाहा
छतरपुर पुलिस द्वारा अपराधों के नियंत्रण हेतु आदतन अपराधियों को गुंडा लिस्ट में सम्मिलित किया जा रहा है एवं गुंडा लिस्टेड बदमाशों के जिला बदर की प्रस्तावित कार्यवाही की जा रही है। साथ ही बॉडी ऑफेंस शारीरिक चोट, प्रॉपर्टी ऑफेंस संपत्ति संबंधी अपराध करने वाले आरोपियों की थाना बुलाकर परेड करवाई जा रही है।
*छतरपुर जिले में तीन या तीन से अधिक अपराध करने वाले 5 अपराधियों को गुंडा लिस्ट में सम्मिलित किया गया है।*
`थाना लवकुश नगर से`
1. हल्दु उर्फ सौरभ मिश्रा पिता हर नारायण निवासी मधपटिया मोहल्ला लवकुश नगर
`थाना बमनौरा से`2. हरिराम यादव पिता हल्के यादव निवासी ग्राम भर्ष खेरा थाना मातगुवां से दो अपराधी`
3. राजा राजपूत पिता लक्ष्मण राजपूत निवासी मातगुवां एवं
4. जितेंद्र सिंह पिता हरपाल सिंह बुंदेला निवासी ग्राम बरद्वाहा
`थाना नौगांव से`5. अमर सिंह उर्फ अम्मू यादव पिता भुल्ला यादव निवासी ग्राम झीझन को गुंडा लिस्टेड किया गया है।
चार आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर प्रस्तावित कार्यवाही की गई है-
थाना नौगांव से तीन अपराधी`1. संतोष राजपूत पिता मदन राजपूत निवासी ग्राम बिलहरी2. राघवेंद्र राजपूत पिता मदन राजपूत निवासी ग्राम बिलहरी3. रविंद्र शर्मा पिता राधा चरण शर्मा निवासी ग्राम अचट्ट`थाना सिविल लाइन से`4. धर्मेंद्र सोनी पिता हरिश्चंद्र सोनी निवासी संध्या विहार कॉलोनी सटई रोड छतरपुर