मैजिक, बस फाउंडेशन के तत्वाधान मे” बाल संरक्षण” विषय पर हुई कार्यशाला आयोजित

रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
बड़वाह/ जनजातीय कार्य विभाग और नॉलेज पार्टनर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बाल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के होस्टल वार्डन और अधीक्षक सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में खरगोन सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग प्रशांत आर्य और जिला शिक्षा अधिकारी एस के क़ानुड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल अधिकारों, सुरक्षा उपायों और किशोर न्याय अधिनियम की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, ताकि छात्रावासों में रहने वाले बच्चों को एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण मिल सके।
सहायक आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा,
“बाल संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। छात्रावासों में बच्चों की सुरक्षा और उनके समग्र विकास के लिए वार्डन और अधीक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। हमें न केवल बच्चों की बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना है, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है।”
कार्यक्रम के दौरान ट्रेनर्स ने बाल संरक्षण अधिनियम, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण (POCSO) जेजे एक्ट अधिनियम, साइबर सुरक्षा, और अनुशासनात्मक दिशानिर्देशों पर विस्तृत जानकारी दी।
अंत में, सभी प्रतिभागियों ने बाल संरक्षण नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने और बच्चों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया उक्त प्रशिक्षण मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन से एपीएम असद शेख के नेतृत्व में ब्लॉक मैनेजर कुंदन सिंह, राजेश गुप्ता, राहुल यादव, क़ादिर खान द्वारा दिया गया।