जनपद कन्नौज में बसंत पंचमी को बड़े धूम धाम से मनाया गया
रिपोर्ट आदेश सक्सेना
कन्नौज यू पी
आज पूरे जनपद के विद्यालयों में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया l प्रात काल में स्नान गंगा तट पर किया गया और नगर के मंदिर में जाकर वीणा वादिनी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की l ज्यादातर लोग पीत वसन धारणकिए हुए थे गायत्री परिवार ने पूरे जनपद में कार्य क्रमआयोजित किए जिसमे यज्ञ और संस्कार, कराए गए इसका अयोजन गायत्री परिवार कन्नौज ने किया l
रामचंद्र मिशन कन्नौज के सहज मार्गीअभ्यासी लोगो के साथ पूजा और प्रवचन किए गए साथ ही इसमें महिला पुरुष भारी संख्या में मौजूद थे इस अवसर पर प्रेसेप्टर लाल मणि, आचार्य धर्मपाल जी, मनीष श्रीवास्तव, नीतीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे l
प्रयास एन जी ओ जनपद कन्नौज के जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष सौरभ सोलंकी, सचिव नरेंद्र सिंह यादव एडवोकेट राकेश कुमार दुबे, शीतल वर्मा, संस्था के वित सचिव दुर्गेश कुमारगुप्त, संयुक्त सचिव श्रीमती दीप्ती शर्मा महिला कोचिंग प्रभारी रोशनी कुशवाहा, की मौजूदगी में मां सरस्वती की फोटो पर माला, पुष्प, अगर बत्ती, सुगंध के साथ सभी ने पूजा की और मां की अर्चना की l नरेंद्र, राकेश दुबे, दीप्ती शर्मा ने बसंत पंचमी का महत्व पर प्रकाश डाला l कोचिंग की सभी वालिकाए भी पीत वसन में सम्मिलित हुई और पुस्पंजलि दी l
जनपद के सभी विद्यालयों मे आज बसन्त उत्सव मनाए जाने का समाचार मिला है गुरुकुल अकादमी कानूनगोयां न, एम पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर कानूनगोयन, तारा मेमोरियलभी स्कूल, बुधवारी, लायंस बाल विद्या मंदिर कन्नौज आदि में भी मनाया गया l इस अवसर पर बच्चे और बड़ेलोगो ने पतंग का आनंद लिया l