होमगार्ड को सड़क हादसे में मौत :ड्यूटी पर जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
रिपोर्टर आलोक कुमार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय होमगार्ड की मौत को गई । अलाउड थाना क्षेत्र के नगला अरहन गांव के निवासी मोहर सिंह शनिवार की दूर शाम कोतवाली मैनपुरी में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे ।
सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची
मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर गांव तारापुर के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी । हादसे में गंभीर रूप से घायल मोहर सिंह को परिजनों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । साथ ही अस्पताल कार्रवाई की । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले की जांच शुरू कर दी है । परिवार के मुखिया की अचानक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है ।