जिले भर मे “सर्व शिक्षा अभियान” के तहत संचालित छात्रावासो के बड़े-बड़े घोटाले की हो जांच – कामरेड, नामदेव।

संवाददाता, राधेश्याम भारती।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में मौजूद कस्तूरबा गांधी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावासो 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण कर चुकी वार्डनो का शीघ्र परिवर्तन किये जाने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारणी सदस्य कामरेड, संजय नामदेव ने मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर तक पत्र लिख नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है।
वही बताते हैं कि, सिंगरौली जिले में सर्व शिक्षा अभियान के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास जैसे गोड़बहरा, पड़री, खनुवा, बगैया और कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बलियरी, चितरंगी, बरका में कार्यरत वार्डनो का कार्यकाल का समय समाप्त हो चुका है उनके स्थान पर दूसरे वार्डन की नियुक्ति हेतु आज दिनांक तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया और वही जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी (डीपीसी) द्वारा वर्तमान में कार्यरत वार्डनो से साठ – गांठ कर वार्डन परिवर्तन मामले को दबाया जा रहा है ।
कामरेड संजय नामदेव ने व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है तथा नियमानुसार सभी वार्डेनों को पद मुक्त कर नयी वार्डन की नियुक्ति की जाये अगर इस संबंध मे समय रहते कार्यवाही नहीं की गयी तो पार्टी (डीपीसी) के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी ।