हनुमान जी को ध्वज चढ़ाने के साथ ही मेले का हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर रामकेश पटेल
दमोह /ग्राम वर्धा में परंपरागत श्री बजरंग मेले की शुरूआत श्री हनुमान जी को ध्वज चढ़ाकर की गई। इस अवसर पर गांव में भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बैंड बाजों की धुन पर ध्वज यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। यहां स्थित मंदिर में विराजमान श्री हनुमान जी को ध्वज अर्पित किया और विधि विधान पूर्वक मेले की शुरूआत की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वसंत पंचमी के शुभ अवसर
पर वर्धा में कई वर्षों से श्री बजरंग मेले का आयोजन होते आ रहा है। ये मेला पूर्णिमा तक भरता है। जिसमें दूर दराज से दुकानदार आते है और अपनी दुकाने लगाते है। साथ ही साप्ताहिक रामलीला का मंचन होता है। जिसमें कलाकार रामलीला का मनलुभावन मंचन करते हैं। मेले में दर्जनों गांवों के ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिलता है। मेला के अंतिम दिन धनुष भंग कर मेला का समापन होता है। ये मेला वसंत पंचमी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक चलता है। वर्धावासियों ने जिले वासियों से मेला में शामिल होकर लुत्फ उठाने का आग्रह किया है
इसी दौरान
नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार ,मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे बर्धा पँहुचे..ग्राम पंचायत बर्धा के ऐतिहासिक मेले में व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया,मण्डल अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सरपंच धीरज आदिवासी व ग्रामीणों की उपस्थिति
SF बटालियन टीम भी मौजूद।