सर्दी के मौसम में गर्मी के बढ़ने से गेंहू की फसल पर असर

रिपोर्टर सुवीर त्रिपाठी
औरेया अचानक मौसम में परिवर्तन होने से फसल पर असर पड़ने लगा है तेज धूप के चलते तापमान अधिक होने लगा है जिससे फरवरी माह में ही मार्च जैसे हालात हो गए हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ा दी है ।सोमवार को लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के तापमान को किसान गेंहू की फसल के लिए नुकसानदायक बताते हुये चिंता जता रहे है।
जनवरी के आखरी पखवाड़े के साथ ही फरवरी माह की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव महसूस किया जा रहा है ।दिन के समय अधिक तेज धूप के चलते गर्मी हो रही हैं । ऐसे में गेहूं की फसल के मार्च जैसी तेज धूप फरवरी में नुकसान दायक साबित हो रही हैं ।
ऐसे में गेहूं की फसल केलिए मार्च जैसी तेज धूप फरवरी में बेहद नुकसान साबित हो रही है। ऐसे में किसानों को गेहूं की फसल में पैदावार में अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। अगर मौसम में नर्मिन आई तो गेंहू की पैदावार कम होना लगभग तय माना जा रहा हैं। राजेश कुमार चौबे शहबदा बताते हैं कि तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल पर असर पड़ सकता है ।सुवह शाम पड़ रही ठंड के कारण अभी चिंता कम है अगर तापमान में और वृद्धि होती है तो गेंहू की फसल में उत्पादन लागत निकलना मुश्किल होगा । वही किसान सोवरन सिंह बताते हैं कि मौसम में तेज धूप से किसानों की चिंताएं बाद गयी हैं जैसा तापमान अभी नजर आ रहा है अगर ऐसा ही रहा तो गेंहू की फसल में पैदावार में कमी आएगी ।इनदिनों तापमन ज्यादा नही होने चाहिए । जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के मुताबिक तापमान और अधिक बढ़ता है तो गेंहू के पौधों की वॄद्धि प्रभावित होती हैं।इसका असर पैदावार औऱ गुडवत्ता पर पड़ता हैं । बढ़ते तापमान को रोकने के लिए किसान भाई समय पर सिचाई करते रहे जिससे गेंहू की अच्छी पैदावार हो सके ।खेतो में सिचाई करके नमी रखना किसानों के लिए आवश्यक है ।