साइबर क्राइम से सावधान रहें – थाना प्रभारी श्रीमती मैना

रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
मध्यप्रदेश शासन एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के नेतृत्व में आज पी एल पी कान्वेंट स्कूल कर्रापुर में बहेरिया थाना प्रभारी श्रीमती मैना पटैल और कर्रापुर चौकी प्रभारी श्री शिवम दुबे ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान करने के कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर बच्चों को संबोधित किया
इस अवसर पर चौकी प्रभारी शिवम दुबे ने छात्र छात्राओं को, फर्जी पुलिस द्वारा वीडियो काल आना, लाटरी खुलने जैसे प्रलोभन आदि विषयों पर बच्चों को समझाया
अंत में बहेरिया थाना प्रभारी श्रीमती मैना पटैल ने बच्चों को साइबर क्राइम से सावधान करते हुए उन्हें मोबाइल को आवश्यक होने पर प्रयोग करने की सलाह दी साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से आनलाइन गेम में छात्र छात्राओं को फंसाया जाता है थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि घर जाकर अपने माता-पिता और रिश्तेदारों आस पड़ोस में रहने वाले सभी को साइबर क्राइम से सावधान करें
इस अवसर पर चौकी पर उप निरीक्षक देवेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक एवं पुलिस स्टाफ, स्कूल संचालक राजेश प्रजापति, स्कूल प्रिंसिपल इरम हुसैन एवं सभी स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा