बसंत पंचमी पर छात्रों ने छत्र चढ़ा कर उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
चांद-बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती के जन्मोत्सव को हवन-पूजन के साथ मनाया जाता है वहीं शासकीय बालक उमावि चाँद में भी इसी वर्ष विराजित मां सरस्वती के पूजन की तैयारी हुई जिसमें पंडित परेश पांडे द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन की प्रक्रिया को पूर्ण कराकर विद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । शिक्षक राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष विद्यालय में संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की है और यह पहला बसंतोत्सव है अतः सभी मे बहुत उत्साह था इसी अवसर पर कक्षा 12 वी के कला व विज्ञान संकाय के छात्रों ने मां सरस्वती को चांदी का छत्र चढ़ा का बसंत पूजन किया जिसकी सभी ने सराहना की । आज के इस पूजन में प्राचार्य अनिल तागड़े, वरिष्ठ शिक्षक गोविन्द सिंह मेहदोले, सुश्री सपना पाटिल, पवन सिंह रघुवंशी,श्रीमती संध्या साहू,सुश्री वैदेही साहू , श्रीमती स्वाति जैन, शिवम साहू, रामसिंह पंचेश्वर, रघुनाथ वर्मा, नीता भलावी, समीर कुरैशी, प्रार्थना जमहोरे, दौलत वर्मा, श्रीमती ललिता डेहरिया, सुश्री साहीन खान, श्रीमती काजल माहोरे, श्रीमती वैष्णवी चौहान, श्रीमती मिताली रघुवंशी, श्रीमती माधुरी वर्मा, राजकुमार सोनी, गौरव परतेती, सहित संकुल केंद्र से पंकज विश्वकर्मा , भगवानदास चौरसिया, किसनलाल वर्मा, सुरेश विश्वकर्मा , चंद्रशेखर मराठा, एवं छात्रों ने भाग लिया।