झालावाड़ जिले के भवानीमंडी व मिश्रोली और गंगधार थाने को मिली डायल 112 की सौगात

रिपोर्ट-विष्णु प्रसाद
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी व मिश्रोली और गंगधार थाने को मिली डायल 112 की सौगात । चेतक मोबाइल वेन डायल 112 की हुई वाहन पूजा। विधायक कालूराम मेघवाल ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना। चालक व स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत। संकटकालीन परिस्थिति में पुलिस से मिलेगी तत्काल मदद। 112 डायल करते ही पुलिस आपके द्वार पहुंचेगी। बड़ते अपराध जैसे महिलाओ के साथ अत्याचार रेप केस छेड़खानी लूटपाट जैसे अपराध को रोकने को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने पहल की जिसका आम जनता को मिलेगा लाभ |