बिना हेलमेट दरोगा ने घर जाकर कटा चालान:बाइक सवारों को सबक सिखाने के लिए किया पीछा , खुद तोड़ा नियम

रिपोर्टर आलोक कुमार
मैनपुरी में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है ।कोतवाली क्षेत्र की कैलाश आश्रम चौकी के दरोगा अमित सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में दरोगा बिना हेलमेट के बाइक चलाकर एक व्यक्ति के घर पहुंचे और उसका चालन काट दिया ।
घटना की जानकारी के अनुसार,आदित्य कुमार नाम का व्यक्ति किसी आपात स्थिति में अपनी बाइक ओर तीन सवारी लेकर जा रहा था । मदार गेट से गुजरते समय दरोगा की नजर उस ओर पड़ी । दरोगा ने बाइक का पीछा किया और आदित्य के घर के बाहर जाकर तीन सवारी बैठाने के नियम उल्लंघन का चलन कट दिया ।
विडंबना यह रही कि यातायात नियमों का पालन करने वाले दरोगा खुद ही बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे।पीड़ित ने इस विरोधाभास को देखते हुए दरोगा का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में साफ दिख रहा है कि दरोगा बिना सुरक्षा मानकों का पालन किए ही दुसरो को नियम सीखने पहुंच हुए ।
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास का कहना है कि वीडियो अभी उसके संज्ञात में नहीं है ।उन्होंने आश्वासन दिया है कि जैसे ही वीडियो उनके संज्ञात में आएगा ,मामले की जांच कराई जाएगी।इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है और आम जनता में चर्चा का विषय बन गया है कि क्या यातायात नियम केवल आम नागरिकों के लिए है या फिर पुलिसकर्मियों को भी उनका पालन करना चाहिए ।