नरसिंहपुर पुलिस का इक और नया अभियान”सेफ क्लिक”
रिपोर्टर- धीरज विश्वकर्मा
समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ’’सेफ क्लिक’’,
जनचौपाल एवं नुक्कड सभाओं के माध्यम से आयोजित कर जनमानस को किया गया जागरूक, सायबर अपराधों से बचाव के बताए उपाय।
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मध्यतप्रदेश पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्धम कराने के उद्देश्य् से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ’’सेफ क्लिक’’ चलाया जा रहा है।
*अभियान का उद्देश्यक -* इस अभियान का मुख्यद उद्देश्यस समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में सार्वजनिक संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट उपयोग की सुरक्षित प्रथाओं, साइबर सुरक्षा और दैनिक जीवन में जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर सार्थक चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो नागरिकों को इंटरनेट सुरक्षा के प्रति सजग बनाने और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों को साझा करने का अवसर प्रदान करेंगे। इस पहल के माध्यम से आम जनता में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
*जनचौपाल एवं नुक्कड सभाओं के माध्यम से आयोजित कर जनमानस को किया गया जागरूक, सायबर अपराधों से बचाव के बताए उपाय -* सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ’’सेफ क्लिक’’ के तहत नरसिंहपुर जिले के थाना कोतवाली, ठेमी एवं गोटेगांव के विभिन्न क्षेत्रों में जनचौपाल एवं नुक्कड सभाओं के माध्यम से पुलिस टीमों द्वारा सायबर अपराध एवं उनसे बचाव के तरीकों को बताया गया एवं संबंधित पंपलेट वितरित किये गये ताकि जनमानस को सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूक किया जा सके।