कांपा में श्री अखण्ड नवधा रामायण एवं मानस सह गान कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर -टेशवर साहू
कवर्धा बोड़ला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांपा में 1 फरवरी से नवधा रामायण एवं मानस गान कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आस पास से सभी ग्राम के लोगों के द्वारा निरंतर 4 दिन से कार्यक्रम नवधा भक्ति चल रहा है जिसमें आस पास से रामायण मंडली के लोगों के द्वारा भक्ति भजन का कार्यक्रम चल रहा है ग्राम कांपा के नवधा समिति के अध्यक्ष आत्मा साहू एवं वरिष्ठ नागरिक भागवत साहू जी एवं ऋषि कुमार साहू जी ने बताया कि ग्राम पंचायत कांपा में प्रत्येक वर्ष निरंतर यह कार्यक्रम होता है इसके साथ साथ उन्होंने समस्त आसपास के ग्राम देहानडीह गांव के मानस परिवार को भी आमंत्रित किया गया था उनकी प्रस्तुति सराहनीय रही
प्राचीन शास्त्रों में भक्ति को बताए गए हैं जिसे नवधा भक्ति कहते हैं
आप सभी को पता हैं
श्रवण: ईश्वर की लीला, कथा, महत्व, शक्ति, स्रोत इत्यादि को परम श्रद्धा सहित अतृप्त मन से निरंतर सुनना।
कीर्तन: ईश्वर के गुण, चरित्र, नाम, पराक्रम आदि का आनंद एवं उत्साह के साथ कीर्तन हुआ।
वंदन: भगवान की मूर्ति को अथवा भगवान के अंश रूप में व्याप्त भक्तजन, आचार्य, ब्राह्मण, गुरूजन, माता-पिता आदि को परम आदर सत्कार के साथ पवित्र भाव से नमस्कार करना या उनकी सेवा करना।