Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

निर्दयी अधीक्षिका ने बेबस मासूम छात्राओं पर की लोहे की पाइप से पिटाई थाने तक पहुंचा मामला

रिपोर्टर शिवलखन शुक्ला

शहडोल /अनुपपुर/कोतमा एक ओर जहां पूरे क्षेत्र के स्कूल एवं हॉस्टल में बसंत पंचमी को लेकर जोरों से तैयारी चल रही थी बच्चियों में जमकर उत्साह था वहीं दूसरी ओर नगर के वार्ड क्रमांक 4 में स्थित कन्या शिक्षा परिसर प्रभारी प्रभा मरावी के द्वारा एक दर्जन से ज्यादा बच्चियों को लोहे की पाइप से निर्दयतापूर्वक पिटाई करते हुए शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया। रात के समय हुई घटना को बच्चियों ने किसी तरह डरे सहमे पूरी रात गुजारी जिसके बाद सोमवार की सुबह घटना की जानकारी प्राचार्य अजय सिंह चौहान सहित अपने परिजनों को दी गई। प्राचार्य के द्वारा भी उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए थाने में छात्रावास अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़ित 12 वर्षीय मासूम बच्चियों की शिकायत पर आरोपी हॉस्टल अधीक्षका प्रभा मरावी के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी सहित बालको के संरक्षण अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मारपीट से आहत बच्चियों ने थाने में बताया कि रविवार की रात 10 बजे के लगभग हॉस्टल अधीक्षिका प्रभा मरावी द्वारा कमरे में आकर अपशब्दों का प्रयोग कर सभी छात्राओं को लोहे के पाइप से मारपीट शुरू कर दी गई इस दौरान जो छात्राएं सो गई थी उनको भी उठाते हुए गंदे शब्दों का उपयोग कर पिटाई की गई। सभी के सामने सोमवार को कक्षा आठवीं की छात्राओं के साथ भी इसी प्रकार का बर्ताव करने की धमकी दी गई। थाने में रिपोर्ट के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आरके मिश्रा, प्रभारी प्राचार्य अजय सिंह चौहान व बच्चियों के परिजन भी उपस्थित थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए घायल आधा दर्जन से ज्यादा बच्चियों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बच्चियों में कक्षा 7 की नम्रता पानीका, रजनी सिंह, राधिका पनिका, मोनिका देवी धुर्वे, गायत्री देवी पनिका सहित अन्य बच्चियों शामिल रही। लोहापाइप ही टूट गया बच्चियों ने अपने परिजनों के समक्ष बताया कि प्रभा मरावी के द्वारा इतना ज्यादा आक्रोशित थी के लोहे के पाइप से पिटाई के दौरान पाइप ही टूट गया साथ ही उक्त घटना किसी को भी बताने पर और ज्यादा प्रताड़ित करने की भी धमकी दी गई। बच्चियों के परिजनों फूलमती ,द्वारा जब तक अधीक्षक को हटाया नहीं जाता तब तक बच्चियों को हॉस्टल में नहीं रखने की बात कही जा रही है।

न्यायालय स्टे पर है अधीक्षिका

हमेशा अपनी गतिविधियों को लेकर विवादों में रहने वाली अधीक्षका प्रभा मरावी को पूर्व में उनके क्रिया कलापों एवं अनियमिताओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उनके मूल पद पर स्थानांतरण कर दिया गया था। जिसके बाद न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर फिर से वहीं पर पदस्थ होकर अपना हिटलर शाही चलाना प्रारंभ कर दी।

थाने में हुआ मामला दर्ज

पीड़ित बच्चियों की शिकायत एवं मेडिकल के बाद पुलिस ने प्रभा मरावी के द्वारा की गई मारपीट एवं अभद्रता को लेकर मामला दर्ज किया गया है प्रचार ने भी दर्ज कराई शिकायत माध्यमिक शाला के प्रचार अजय सिंह चौहान को भी घटना की जानकारी मिलने पर उनके द्वारा तत्काल ही पूरे बच्चियों से पूछताछ कर उनके चोटों को देखते हुए पूरी जानकारी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभाग को दी गई है। बच्चियों की सुरक्षा में बच्चियों के साथ हुई बर्बरता एवं उनके परिजनों के आक्रोश को देखने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम को हॉस्टल में सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है।

इनका कहना है

सुबह जब मैं स्कूल पहुंचा तो छात्रावास की बच्चियों ने मुझे कमरे में ले जाकर बताया कि रात को 10 बजे अधीक्षिका ने मारपीट की है और जो बच्चियां सो रही थी उन्हें जगाकर लोहे की पाइप से जमकर मारपीट की है बच्चियों रात भर डरी सहमी रही। थाने जाकर अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत की गई है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है।

अजय सिंह चौहान, प्राचार्य

कन्या शिक्षा परिसर कोतमा

कन्या शिक्षा विद्यालय के प्रचार की शिकायत एवं बच्चियों की शिकायत पर अधीक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है।

सुंद्रेश सिंह

थाना प्रभारी कोतमा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!