हीरा लाल करकरे के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान।

प्रेस रिपोर्टर (मनप्रीत सिंह)
आज जतिंदर कुमार तारा ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि जब से सीवरेज विभाग का काम हीरा लाल करकरे को सौंपा गया है, तब से वह लगातार हर वार्ड की सफाई कर रहे हैं। आज वार्ड नंबर आठ में उन्होंने भाई आसा सिंह गर्ल कॉलेज वाली गली में भी सफाई की। इस मौके पर जतिंदर कुमार तारा ने नगर कौंसिल प्रधान कश्मीरी लाल गर्ग, पार्षद संदीप कुमार बोना, हीरा लाल करकरे , सुखमंदर सिंह मान और सभी सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद किया