मटके पर घमंड लिख मटकी लेकर कॉलेज पहुंचे एसएयूआई कार्यकर्ता

रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी। सरदार विष्णु सिंह गोंड शासकीय महाविद्यालय सारनी का माहौल तब गरमाया जब सैकड़ो छात्रों ने बगडोना कॉलेज गेट से कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कॉलेज परिसर की ओर कूंच किया।एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जैद ख़ान और सारनी के एसएयूआई छात्र नेता रोहन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मुख्य रूप से एनएसयूआई और छात्रों की मांग लंबे समय से कॉलेज में स्थाई प्राध्यापको की कमी हैं जिसको लेकर लंबे समय से मांग भी की जा रही थी जिसको लेकर एनएसयूआई ने जमकर हंगामा कर स्थाई प्राध्यापकों की मांग को तेज किया साथ ही, कॉलेज को एक कवर्ड कैंपस में संचालित करने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए, छात्रों के लिए खेल मैदान का निर्माण किया जाए, कॉलेज में डिसिप्लिन कमिटी का गठन किया जाए,यूनिवर्सिटी द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के आधार पर कॉलेज में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, छात्रों को फ्री में वितरण होने वाली सामग्री की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, कॉलेज से पढ़ चुके छात्रों को सरल माध्यम से टीसी उपलब्ध करवाई जाए, कॉलेज में समय पर साफ़ सफ़ाई हो,आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति विधिवत तरीके से की जाए, लाइब्रेरी से छात्रों को समय पर किताब उपलब्ध कराई जाए एवं प्राचार्य को उनके व्यवहार में बदलाव लाने के लिए चेतावनी दी जाए यह सभी प्रमुख मांगों की मांग सैंकड़ो छात्रों ने एनएसयूआई के बैनर तले प्रदर्शन कर उच्च शिक्षा मंत्री से की है। प्राचार्य मैडम पर दुर्व्यवहार का बार- बार आरोप लगना अब प्राचार्य के लिए चिंता की लकीर बन चुकी है पूर्व में भी छात्र नेता उन पर आरोप लगा चुके है। उनके दुर्व्यवहार का विरोध अनोखे अंदाज़ में करते हुए एनएसयूआई ने मटके पर घमंड लिख कर मटकी फोड़ी और कहा कि आशा है यह मटकी के टूटते ही प्राचार्य का घमंड भी टूटेगा और वह सरलता से बर्ताव करेंगे। हालाकि प्राचार्य हमेशा ही आरोप को निराधार बताते आई है।एनएसयूआई का अचानक सारनी में सक्रिय होना सारनी में मौजूद सभी कॉलेज संचालकों के लिए चिंताजनक हो गया है वह सब अपने कॉलेज की कमियों को दूर करने में जुटे हुए हैं ।एनएसयूआई के रोहन सिंह ठाकुर ने बताया उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में सभी मांग छात्रहित के लिए अति आवश्यक है एवं प्रशासन को तत्काल प्रभाव से इन मांगों को पूरी करना चाहिए। ज्ञापन सौपने में एसएयूआई के कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों की तादाद में छात्र मौजूद रहें।