जिले ने जीती ओवर आल चेंपियनशिप दमोह जिला शिक्षा विभाग ने संभाग में फहराया विजय पताका

रिपोर्ट/ अर्जुन सिंह लोधी
दमोह/21 से 22 जनवरी तक छतरपुर में अधिकारी/कर्मचारी वर्ग की संभाग स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें दमोह जिले की महिला व पुरुष दोंनों वर्गों की टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर कुल 16 मेडल जीतकर ओवर आल चैंपियनशिप जीती. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दमोह जिला क्रीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा को दिया गया. दमोह के विवेक दत्त शर्मा ने 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 100 मी.दौड़ व भाला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. कैलाश अहिरवार ने गोला फेंक में गोल्ड व लम्बी कूद में सिल्वर मेडल, वहीं 50 वर्ष से कम आयु की पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में गौरी शोएब पठान ने लम्बी कूद व 100 मी.दौड़ में गोल्ड मेडल, रवि पटेल ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं 50 से अधिक आयु की महिला वर्ग मे बारीबाई धुर्वे ने गोला फेंक और भाला फेंक में गोल्ड मेडल और 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में रोशनी कैलाश असाटी ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल लम्बी कूंद में ब्रांज मेडल, ऋचा श्रीवास्तव गोला फेंक में सिल्वर 100 मी दौड़ में ब्रांज मेडल, दीपशिखा चक्रवर्ती ने 100 मी दौड़ व लम्बी कूंद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. अब ये आगामी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी. इस उपलब्धि पर राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, लखन पटेल राज्य मंत्री, नितेंद्र सिंह (खेलो विधानसभा संरक्षक), सत्येन्द्र सिंह, एस. के. नेमा (जिला शिक्षा अधिकारी), नन्हे सिंह लोधी सहायक संचालक, वाय. के. कोरी, नीतेश पांडे बी.ई.ओ., अनरत सिंह लोधी प्राचार्य, मोहन राय आदि ने बधाइयाँ प्रेषित की.