उप स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाडीह का किया गया उद्घाटन

रिपोर्टर:- विप्लव गुप्ता
जवा/ रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली ठकुरान में नवांकुर संस्था मंगल युवा कल्याण समिति के संस्था प्रमुख सत्येद्र सिंह के अयोजक्तत्व में बसंत पंचमी के अवसर पर सीएचओ ज्योति अवस्थी (स्वास्थ्य विभाग) के द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र ऊँचाडीह का उद्घाटन किया गया।
जहा पर सबसे पहले उपस्थति अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर माल्यार्पण किये।
वही उपस्थति मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था मंगल युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्येद्र सिंह ने कहा कि उपस्वास्थ्य के उद्घाटन होने से अब लोगो को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा तथा सभी का इलाज सुविधापूर्वक हो सकेगा।
उस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण पाण्डेय, आशा कार्यकर्ता संगीता तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव रश्मि मिश्रा, रोजगार सहायक रवीद्र कुमार गुप्ता सहित ग्रामीण जन की उपस्थिति उपस्थति रहे।