बीएसएफ में एसएससी से आरक्षक पद पर भर्ती होने आए, 9 आरोपी गिरफ्तार।

पत्रकार रोमेश गुर्जर
डबरा/टेकनपुर (ग्वालियर)। BSF अधिकारियों की सतर्कता से टेकनपुर में एसएससी से कांस्टेबल पोस्ट पर भर्ती घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ। फर्जी दस्तावेज और बायोमेट्रिक हेराफेर के जरिए 9 युवक BSF में भर्ती हो गए थे। दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने पर BSF अधिकारियों की सजकता और बारीकी से छानबीन करने पर मामले का खुलासा हुआ इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर बिलौआ पुलिस ने जांच शुरू कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है
गिरफ्तार आरोपियों में पवन गुर्जर (आगरा), संदीप कुमार (अलीगढ़), संदीप (धौलपुर), दलवीर सिंह (आगरा), रामदास (मुरैना), अजय राजावत (मुरैना), आकाश (फिरोजाबाद), अनिल कुमार (मुरैना) और छोटू गुर्जर (धौलपुर) शामिल हैं।
बिलौआ पुलिस ने 319(2), 318(4), 61(2), 336(2), 338, 336(3), 340(2) BNS धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और दलालों की तलाश जारी है।