आराध्य भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव गुर्जर समाज द्वारा नगर में धूमधाम से मनाया ।

रिपोर्टर :- घनश्याम शर्मा
माचलपुर :- नगर में मंगलवार को गुर्जर समाज नव युवक समिति द्वारा अपने आराध्य भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर नगर सहित क्षेत्र के सभी गुर्जर समाज के लोग नगर के लोधा मोहल्ले में स्थित पड़ापड़ के देवनारायण मंदिर में एकत्रित हुये जहा पर आराध्य भगवान की पूजा अर्चना की तत्पश्चात बैंडबाजे की धुन के साथ शोभायात्रा शुरू हुई जिसमे बड़ी संख्या लोग साथ थे, शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, जहा पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया शोभा यात्रा में आकर्षक भगवान देवनारायण की झांकी साथ थी वहीं घोड़े पर ध्वज पताका लिए पुजारी साथ चल रहे थे । यात्रा नगर भ्रमण कर गोघटपुर रोड स्थित समाज धर्मशाला पहुंची जहां उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस मौके पर उपस्थित कोटा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, जिला झालावाड़ कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,जिला पंचायत यशवंत सिंह गुर्जर,देवकरण गुर्जर, उपेन्द्र छावरी,अवतार सिंह,बालचंद्र गुर्जर,फूलसिंह गुर्जर,मदन पटेल सांसद प्रतिनिधि,बलवंत गुर्जर, थाना प्रभारी जितेंद्र मावाई वा सुपरवाइजर नरेंद्र गुर्जर मौजूद थे । इस मौके पर उपस्थित लोगों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए समाज में फैली कुप्रथाओं का त्याग करने का आव्हान किया जिसमें शराब, नुक्ता प्रथा में कम खर्च खर्चीली शादी झगड़ा आदि बुराईयों का त्याग करने और समाज को शिक्षा की और अग्रसर करने पर बल दिया साथ ही समय के हिसाब से समाज को लेकर चलना होगा । कार्यक्रम में मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया साथ ही 2 मई को समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन करने का निर्णय लिया अंत में सभी ने सहभोज किया ।