सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर किया नामांकन दाखिल।

रिपोर्टर संजू साहू
भवानीपुर/ पलारी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी माहौल गर्म हो गया हैं। नामांकन के अंतिम दिन 3 फरवरी को जनपद पंचायत सदस्य के अधिकांश प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनपद पंचायत पलारी पहुंच कर नामांकन दाखिल किया गया। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में 3 फरवरी को दोपहर करीब एक बजे जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 के लिए लोकेश यदु ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले सक्रिय समाजसेवी नेता लोकेश यदु ने गाजे बाजे के साथ अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे।
लोकेश यदु दुख सुख के कार्यों में हमेशा साथ देने वाले समाजसेवी छवि व कॉलेज के समय छात्रों के हर संभव मदत के चलते क्षेत्र में खासे लोकप्रिय है।क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम हो और सहयोग मांगते हैं तो सदैव तत्पर रहते है।
नामांकन रैली में दिखी लोकेश यदु की ताकत
लोकेश यदु के नामांकन को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने जनपद पंचायत कार्यालय तक विशाल रैली निकाली। रैली में शामिल समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए अपने नेता के समर्थन में जोश भरा प्रदर्शन किया।
चुनाव में रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
लोकेश यदु के इस शक्ति प्रदर्शन के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 में चुनावी मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाला है।