साइबर अपराधों को लेकर मोरवा में नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

रिपोर्टर जय प्रकाश
सिंगरौली। वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान *सेफ क्लिक* अंतर्गत मोरवा पुलिस ने श्री साई सैल मंगलम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से मोरवा बस स्टैंड समीप नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश व एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व कॉलेज के निदेशक गोपाल जी श्रीवास्तव के सौजन्य से छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ सभा कर डिजिटल अरेस्ट, साइबर फ्रॉड के विषय में लोगों को जागरूक किया।उक्त नुक्कड़ नाटक के द्वारा छात्रों ने उपस्थित लोगों को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से अवगत कराया गया। जिसमें मुख्यतः डिजिटल अरेस्ट, कॉल स्पूफिंग मिलिशियस ऐप, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, यूपीआई, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रेनसमवेयर अटैक, फाइनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड आदि साइबर फ्रॉड के संबंध में अवगत कराया गया और उपस्थित सभी को स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला और साथ ही उनको साइबर अपराधों से बचने के उपायों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान मोरवा पुलिस के साथ श्री साई शैल मंगलम महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार, स. प्रा. मो. जावेद, कुलदीप कौर, पूनम झा एवं अन्य सहायक प्राध्यापक व छात्र-छात्राओं समेत, वार्ड न. 8 पार्षद आशीष गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार कालिका गुप्ता, व्यवसाई राजेश गर्ग समेत भारी संख्या में आम जनमानस मौजूद रहे।