पांढुरना विधायक नीलेश ऊईके ने किया हीरावाड़ी में जल निगम पाइप लाइन का निरक्षण

रिपोर्ट/ गणेश बालपांडे
पांढुरना/ पांढुर्णा विधायक निलेश उईके के द्वारा आज मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम हीरावाडी़ में जल निगम द्वारा जारी पाइप लाइन विस्तारीकरण के कार्य का ग्रामीणो से शिकायत मिलने पर निरीक्षण किया गया तो कार्य गुणवत्ताहीन पाया गया जिससे विधायक जी बहुत नाराज हुए और ठेकेदार एवं अधिकारियों को लगाई फटकार और कार्य सुधार करने के निर्देश दिए।