ग्राम पंचायत भंवतरा के इतिहास में सबसे कम उम्र के 21 वर्षीय युवा विकास खुंटे बने निर्विरोध पंच

रिपोर्टर साधन यादव
गौरतलब है कि पंचायत निर्वाचन 2025 में दिनांक 03/02/2025 नाम निर्देशन के लिए आखरी दिन था जिसमे वार्ड नं. 11 से आम सहमति बनाकर समाज के लोगो द्वारा अपनी एकता को बरकरार रखते हुए अ.जा. मुक्त के लिए आरक्षित था जिसमे श्री विकास खुंटे को आम सहमति से निर्विरोध पंच पद हेतु नामांकन दाखिल कराया गया। दिनांक 03/02/2025 नाम निर्देशन समाप्ति पश्चात वार्ड से केवल एक ही प्रत्याशी होने की वजह से निर्विरोध घोषित किया गया।
विकास खुंटे पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं जो गांव के मूल भूत समस्याओं को शासन प्रशासन को आवगत कराते थे। निर्विरोध पंच बनने के बाद ग्राम वासियों ने विकास खुंटे को बधाई शुभकामनाएं और हर्ष जताया