कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

रिपोर्ट मुकुल असाटी
दमोह पथरिया किंद्राहो में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण श्रीराम कथा शिव महापुराण का आयोजन 7/2/2025 दिन शुक्रवार को किया जा रहा है। शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। में कलश यात्रा में ग्राम की गलियों में से गुजरते हुए कलश यात्रा की गलियों से गुजरती हुई कथा स्थल तक पहुंची। जहां पर कथा व्यास पं. श्री बृजेश कृष्णा जी महाराज मुखारविंद से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा में भागवत की महिमा एवं धुंधकारी की कथा सुनाते हुए पं.श्री बृजेश कृष्ण जी महाराज ने कहा कि जीवन में भागवत कथा का बड़ा महत्व है जिससे धुंधकारी आदि का भी कथा सुनकर उद्धार हो गए।