ग्राम खर्रा मे तीन दिवसीय रामायन सम्मलेन का आयोजन आज से तीन दिन तक होगा कार्यक्रम

संवाददाता – अजय देशमुख
ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम खर्रा में तीन दिवसीय भव्य रामायण सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है जिसका भव्य शुभारम्भ पंडित जी के मन्त्रों उच्चारण एवं मानस ध्वज फहराकर किया गया
यह आयोजन 7 8 एवं 9 फरवरी तक होना है जिसमे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से विभिन्न मण्डलियो द्वारा मानस गान का भक्ती मे प्रस्तुति होनी है, रामायण सम्मलेन का आयोजन दिया के अंजोर मानस परिवार ग्राम खर्रा एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वाधान मे लगातार तीसरा वर्ष किया जा रहा है यह जानकारी हमें आयोजक समिति के अध्यक्ष बेद राम निषाद ने दिया l कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्यातिथि ग्राम सरपंच परमानन्द देशमुख नकुल ठाकुर सुन्दर निषाद गुहा राम निषाद मौजूद रहे!