म० प्र० दृष्टिहीन कल्याण संघ द्वारा संचालित हेलन केलर हायर सेकेंडरी स्कूल, में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर शहर के मध्यप्रदेश दृस्टिहिन कल्याण संघ द्वारा हलेन केयर हायर सेकेण्डरी स्कूल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे,राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ दिल्ली के महासचिव श्री एस.के.रूंगटा जी एवं अध्यक्ष प्रोफेसर कुसुमलता मलिक जी की उपस्थिति रही,,श्री रुंगटा जी ने अपने उद्बोधन में दृष्टि बाधितो हेतु ब्रेल के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये व तकनीकी विकास के साथ ब्रेल के स्थान को महत्वपूर्ण बताया , प्रोफेसर मलिक ने भी ब्रेल लिपि को दृष्टिबाधितों की पहचान कहा व छात्रों को इस लिपि के उचित ज्ञान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के दिल्ली के संरक्षक श्री विचित्र विजय जी, एन. ए. बी.के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के महासचिव डॉ.जी. डी.सिंघल,सचिव श्री आधार सिंह चौहान,श्री अशोक टेमले पूर्व सचिव सुभाष मोरे कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज गुप्ता शिक्षकवृंद,कर्मचारीगण और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डी.एड. कोर्सआर्डिनेटर श्रीमती वसुधा खरगोनकर ने किया एवम धन्यवाद और आभार प्रदर्शन संगठन के सचिव श्री अशोक टेमले जी ने किया गया,