हिन्दू राष्ट्र के लिये शहर के युवाओं द्वारा निरंतर प्रति शनिवार प्रातः श्री खेड़ापति मारुति नंदन ग्रुप छिंदवाड़ा नगर में आयोजित कर रहा श्री राम नाम प्रभात फेरी

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) श्री खेड़ापति मारुतिनन्दन ग्रुप छिंदवाड़ा” द्वारा 2025 में “श्री हनुमान जी जन्मोत्सव” की विशाल एवं भव्य आयोजन की तैयारी के आगाज हेतु एक मनमोहक श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन का आज शनिवार प्रातः 05:30 बजे से आयोजन किया गया।श्री खेड़ापति मारुतिनन्दन ग्रुप छिन्दवाड़ा द्वारा विगत प्रति शनिवार से प्रातः 05:30 बजे से श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जो की आज छिन्दवाड़ा शहर में स्थित खजरी रोड नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर, कृष्णा कॉलोनी, मधुर कॉलोनी एवं VIP रोड क्षेत्र में प्रभात फेरी संकीर्तन का आयोजन किया गया।पिछले कई वर्षो से श्री खेड़ापति मारुतिनन्दन ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी कार्य करता आ रहा है। ग्रुप द्वारा धार्मिक कार्यों में एवं विशेष कर श्री हनुमान जी जन्मोत्सव का भव्य एवं विशाल आयोजन किया जाता है, जो की भक्तो के और सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ के आकर्षण का केंद्र होती है, एवं साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में ग्रुप के सदस्यों द्वारा समय-समय पर वृद्ध आश्रम, अनाथ-आश्रम, गौ-शाला में सेवा कार्य वृक्ष लगाना एवं रक्तदान इत्यादि कार्य भी किए जाते है। इसी क्रम में “श्री खेड़ापति मारुतिनन्दन ग्रुप छिन्दवाड़ा” द्वारा आज दिनांक- 08/02/2025, दिन- शनिवार में प्रातः 05:30 बजे से श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन का आयोजन रखा गया, जो कि छिंदवाड़ा शहर में स्थित खजरी रोड नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर, कृष्णा कॉलोनी, मधुर कॉलोनी, गली नंबर 1 व 2, श्री गायत्री मंदिर, VIP रोड एवं 96 क्वाटर वार्ड नंबर 02 व 03 के पूरे वार्ड व गलियों का भ्रमण कर ग्रुप द्वारा श्री वीर शनि पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन के आयोजन का विधि पूर्वक समापन किया गया।
ग्रुप द्वारा श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन प्रति शनिवार प्रातः 05:30 बजे से छिंदवाड़ा शहर के अलग-अलग वार्डो से निकाली जाती है, जिससे की आमजन, मोहल्ले वाशी एवं सभी सनातनी धर्म प्रेमी बंधुजन श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन के आयोजन में सम्मिलित होकर इस पुण्य कार्य के सहभागी बने एवम पुण्य लाभ कमाए।
“श्री खेड़ापति मारूतिनन्दन ग्रुप सुक्लूढाना छिन्दवाड़ा” के सभी सदस्यों ने सभी भक्तो से आग्रह किया है, की आप सभी भी अधिक से अधिक जनसंख्या में इस श्री राम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन के अयोजन में सम्मिलित होकर प्रभात फेरी संकीर्तन का का पुण्य लाभ कमाए।
*इस संकीर्तन यात्रा में बड़ी संख्या में युवा निभाते हैं अपनी भागीदारी-
इस अवसर में आज मुख्य रूप से मोहित डेहरिया, हरीश यादव, पंकज यादव, रोहित खातरकर, आवेश यादव, आकाश यादव, शिवम विश्वकर्मा, गोल्डी यादव, सूरज डेहरिया, आकाश डेहरिया, सत्यम पाल, दुर्गेश यादव, रचित(वाशु) रावतेल, गणेश यादव, पंकज डेहरिया, अश्विन यादव, निकुंज डेहरिया, समीर यादव, अभिषेक यादव, हर्ष डेहरिया, ओम डेहरिया, सुजीत(बिल्लू) यादव, आशीष यादव, रवि पटवा जी, अमित पंचेश्वर, विकाश खातरकर, शैलेन्द्र यादव, कमल यादव, शिव शंकर जी डेहरिया, प्रिंस डेहरिया, रोहित यादव, कुलदीप यादव, चंचलेश एवं श्री खेड़ापति गणेश उत्सव समिति(श्री खेड़ापति के बप्पा) के सभी सदस्यगण व सभी वार्डवासी उपस्थित रहे।