तीन दिन से लगातार सर्द हवाओं का मौसम बना हुआ है और तापमान में गिरावट आई रबी की फसलों को फायदा होगा।

रिपोर्टर/दशरथ सोलंकी।
रतलाम जिले में तीन दिन से लगातार सर्द हवाओं का असर सुबह शाम हो रहा है ठंडी हवाई चल रही है कुछ दिनों पहले तापमान बढ़ने से गर्मी महसूस हो रही थी रात में खेतों में सिंचाई करने पहुंच रहे किसान अलाव जलाकर सामना कर रहे हैं सोमवार से मौसम में बदलाव हो सकता है हवा की गति कम होने से फिर तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगा जिससे रबी फसलों को गेंहू व चने और फसलों में दाने आना शुरू हो गए हैं। नमी के साथ ठंडक बनी हुई है मौसम फसलों के लिए अनुकूल है जब दाने भर जाएंगे तब फसल को पकने के लिए गर्मी चाहिए ।