आचार्य अभ्यास वर्ग सरस्वती विद्या मन्दिर उ .मा. वि. सुसनेर में सम्पन्न हुआ,

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर। आज दिनांक 30.12.2023 वार शनिवार को सोयतकलां संकुल का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग सरस्वती विद्या मन्दिर उ .मा. वि. सुसनेर में सम्पन्न हुआ । वर्ग में सोयतकलां, साल्या खेड़ी, डोंगरगांव, मोड़ी एवं सुसनेर विद्यालय के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य सहित कुल 82 आचार्य /दीदी सम्मिलित हुए । वर्ग के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान द्वारकादास जी लॾडा (जिला प्रतिनिधि)आगर- मालवा का सभी आचार्य/ दीदी का ओजस्वी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, अध्यक्षता सोयत कलां विद्यालय प्राचार्य एवं प्रशिक्षण वर्ग संयोजक श्रीमान ब्रजमोहन जी सोनी एवं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमान प्रदीप जी सोनी संचालन समिति के (कोषाध्यक्ष) महोदय उपस्थित रहे । शैक्षणिक सत्र में विभिन्न आचार्य/ दीदी द्वारा टी.एल.एम. का एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020,के 6 टूल्स को समाहित करके पाठ योजना प्रस्तुत की गई । समीक्षा एवं आगामी योजना के विषय में सोयतकलां विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान ब्रजमोहन जी सोनी द्वारा चर्चा की गई । प्रेरणा सत्र में अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर सुसनेर के लेखपाल श्रीमान रामबाबू जी त्रिवेदी एवं सोयत कलां के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान बालचंद जी दांगी के किया गया अतिथि का परिचय साल्याखेड़ी प्रधानाचार्य श्रीमान बृजेश जी शर्मा द्वारा किया गया एवं वर्ग का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य श्रीमान भेरू सिंह जी सिसोदिया द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमान बद्रीलाल जी शर्मा द्वारा माना गया एवं वर्ग में डोंगरगांव प्रधानाचार्य श्री अनिल जी सोलंकी एवं सोयतकलां प्रधानाचार्य श्रीमान नारायण जी कुंभकार एवं सुसनेर प्राचार्य श्रीमान जितेंद्र जी गेहलोत भी उपस्थित रहें।