सामाजिक सन्देश के साथ ही ईश्वर के प्रति आस्था को दर्शाती फ़िल्म भागमानी

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
विगत दिनों श्री कृष्णा जी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर सुपर स्टार करन खान अभिनीत व छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक नितेश लहरी की शार्ट फ़िल्म भागमानी प्रदर्शित हुई।
भागमानी में शिक्षा के महत्व को बखूबी दर्शाने के साथ ही ईश्वर के प्रति आस्था को भी बहुंत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है।
भागमानी के निर्माता विकास खंडायित मेहर इसके कहानीकार भी और पटकथा-संवाद व निर्देशन नितेश लहरी ने किया है।
दर्शकों को भागमानी का प्रस्तुतिकरण बहुंत पसन्द आ रहा है। दर्शकों का कहना है की मात्र 30 मिनट अवधि की शार्ट फ़िल्म में ही हमें वो अनुभूति का अहसास हो रहा है जो सिनेमा हॉल के अंदर चलने वाले 3 घंटे की फ़िल्म में होता है।
भागमानी का छायांकन – राजू देवदास,संपादन – नारायण यादव,संगीत – कार्तिक यादव,पार्श्व संगीत – सूरज महानंद,वॉइस डबिंग रिकॉर्डिंग- दीपू,पोस्ट प्रोडक्शन – अभिषेक म्यूजिक वर्ल्ड,प्रोडक्शन डिज़ाइनर – अमरनाथ पाठक,गायक -अनुराग शर्मा,
नृत्य – राम यादव,रूपसज्जा – रज्जु,वेशभूषा – लवकुमार,एक्शन – आनंद साहू,सहायक निर्देशन व प्रोडक्शन कंट्रोलर – राजेन्द्र देवांगन ने किया है।
प्रमुख कलाकार
करण खान (नायक),दीपिका सिंह (नायिका),रवि शर्मा (खलनायक),प्रमिला रात्रे,राजेश पांडिया, हेमंत निषाद,मिलन सिंगौर,लव कुमार महानंद,माही साहू,आनंद साहू,नोखु सिंगौर,नंदू साहू व अन्य हैं।