धान परिवहन न होने से केंद्र के प्रबंधक हो रहे परेशान

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-धान परिवहन को लेकर प्रतिवर्षानुसार नागरिक आपुर्ति विभाग की लापरवाही के चलते जिले के खरीदी केंद्र से जुड़े प्रबंधक परेशान होते है मगर विभाग समस्या के समाधान के स्थान पर न्यायालय की तरह पेशी पर पेशी देता है,यहां पर यह भी जानने की जरूरत है कि जिला प्रशासन प्रतिवर्ष खरीदी से पहले विभाग को समस्या के समाधान को लेकर चेतावनी देता है मगर विभाग अपनी अव्यवस्थाओं में कोई सुधार नही करता।
हाल ही में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में ओला एवम पानी बरसने की संभावना है।वर्तमान में सर्वाधिक खरीदी बरघाट क्षेत्र के बम्होड़ी,बरघाट,आष्टा,पिपरिया,केकडई,अरी में की जा रही है।खरीदी के उपरांत किसानों की धान खुले आसमान के नीचे रखी हुई है।रात्रि में मौसम ठंडा होने से नमी रहती है।इन हालातों में अगर अचानक बारिश हो जाती है तो प्रबंधको के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।प्रबंधको ने बताया कि हर केंद्र में किसान माल बेचने आ रहा है,लेकिन अब माल का परिवहन न होने से किसानों का माल ख़रीदना एवम उसे रखने की समस्या है।इस संबंध में अनेकों बार प्रबंधको ने नागरिक आपुर्ति विभाग के अधिकारी से परिवहन को लेकर व्यवस्था का अनुरोध किया मगर लेकिन परिणाम सिफर निकले।अगर तत्काल इस इस समस्या का निदान नही किया गया गया तो प्रबंधको को माल खरीदना बंद करना पड़ेगा जिससे धान बेचने आने वाले किसानों की समस्या बढ़ेगी जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।