रपट रोड से मेवाती पुरा मस्जिद तक के नई रोड में गड्ढे ही गड्ढे

रिपोर्ट मोहम्मद शरीफ कुरैशी
जावरा शहर में किया जा रहे रपट रोड से मेवाती पुरा मस्जिद तक डामर रोड बनाई जा रही है जो चिपकने से पहले ही उखड़ गई है डूंगरपुर चौराहे पर रोड में गड्ढे ही गड्ढे हो गए है और रोड में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं जिसकी देखते हुए रोड में भ्रष्टाचार होता हुआ नजर आत दिख रहा है जिसको कोई जिम्मेदार भी कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है इस संबंध में सीएमओ नगर पालिका जावरा को भी भागवत कराया गया है ओर रोड के फोटो शिकायत व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए परंतु उनके द्वारा भी कोई जवाब नहीं दिया गया और रोड पहले से भी ज्यादा खराब स्थिति में हो गया क्योंकि नया रोड बनने से उसमें और गड्ढे हो गए हैं जब के पहले रोड अच्छी हालत था रोड बनाते समय नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद नहीं थे जबकि नगर पालिका इंजीनियर को मौके पर मौजूद होना चाहिए था जिससे कि रोड सही बन सके है यह नगर पालिका अधिकारियों की उदासीन दिखती है अधिकारियों को चाहिए की रोड सही ढंग से निर्माण कराया जाए ठेके दार को आदेश जारी कर के सही रोड बनाया जाए जिससे गड्ढे की दिक्कत खत्म हो सके