पेंड्रा नगरी चुनावी की सरगर्मी में प्रत्याशी कर रहे अपने प्रतिद्वंदी की सुरक्षा की मांग

रिपोर्ट जयंत पाण्डेय
नगरी निकाय चुनाव गौरेला पेंड्रा मरवाही में पेंड्रा में एक आश्चर्य जनक मामला सामने सुनने मिल रहा है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी पंकज तिवारी के प्रतिद्वंद्व निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष राकेश जालान की सुरक्षा की मांग करी है।
पंकज तिवारी का कहना है कि उनके समर्थकों से मिली जानकारी अनुसार निर्दली प्रत्याशी अपने ऊपर हमला करवा कर उन्हें फंसा कर जनता की संपति बटोर कर चुनावी रुख बदलना चाह रहे है।
तिवारी का कहना है कि उनका षड्यंत्र उनकी छवि को खराब करने के साथ जनता का समर्थन अपने पक्ष में सिम्पति वोट मिलने की आशा में लगे हैं जिसको देख कर कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी ने प्रशासन से निर्दलीय प्रत्याशी की सुरक्षा की मांग की हैं।
निर्दली प्रत्याशी की जुबानी
उनका कहना है कि इस मुद्दे के प्रत्यारोप में जनता के सामने चुनावी माहौल को अपनी और खींचने का निरथक प्रयास हे में जनता के सामने चुनाव लड़ रहा हु मुझे किसे प्रकार की साजिश से मेरा कोई मतलब नहीं है लड़ूंगा और जीतूंगा
प्रशासन का आश्वासन
प्रशासन ने आश्वासन दिया है मामले की जांच शुरू कर दी है प्रशासन ने चुनाव के पूर्व सभी प्रत्याशीयो की सुरक्षा के लिए प्रशासन तत्पर है यदि किसी प्रकार की कोई आशंका होती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही कर जांच की जाएगी।