जहाजगार क्रिकेट स्टेडियम में लगी छक्कों की झड़ी जतीपुरा क्रिकेट क्लब जीता

रिपोर्ट सुरेश कुमार गौड़
गोवर्धन जतीपुरा की ओर से अमित टोटा ने लगाये रिकॉर्ड 15 छक्के
गोवर्धन।।
सोमवार का दिन गोवर्धन के जहाज घर स्टेडियम में गोवर्धन के क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। जब मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में जतीपुरा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 230 रन मात्र 15 ओवरों में बना डालें। जिसमें जतीपुरा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज अमित टोटा ने मैदान में चौको और छक्कों की झड़ी लगा दी। दर्शक मंत्र मुग्ध होकर उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठाते रहे। जतीपुरा क्रिकेट क्लब के 230 रनों में कुल 13 चौके और 24 छक्के पड़े इस प्रकार लगभग 200 रन तो केवल चौको और छक्कों से ही जतीपुरा क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने जोड़ डाले और एक विशालकाय लक्ष्य भारत क्रिकेट क्लब गोवर्धन को दे दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत क्रिकेट क्लब गोवर्धन की पूरी टीम 13 ओवरों में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जतीपुरा की ओर से शतक लगाने वाले अमित टोटा मैन ऑफ द मैच रहे। दानघाटी मंदिर सेवायत गिरधारी लाल शर्मा द्वारा विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी के आयोजक राहुल मुखिया, भूरा कौशिक, कान्हा स्टार, मोहित शर्मा, मुनमुन ठाकुर, मोनू शर्मा, राघवेंद्र, लाली, छोटू मुखिया, गोवर्धन के विख्यात कलाकार नरेश स्वामी,गणेश,माधव मिश्रा,ओर मंदिर सेवायत गिरधारी लाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।