पत्रकार जगत को सकारात्मक सोच के साथ समाज हेतु क्षेत्र में अपनी कलम का उपयोग करना चाहिए : विधायक सिसोदिया

रिपोर्ट राजेश राठौर
दबंग केसरी भानपुरा : राजनीति व प्रेस एक दूसरे के पूरक हैं , प्रेस वाले समाज की आंख व कान होते हैं , और राजनीतिक व्यक्ति को इनका सम्मान करना आवश्यक है| उक्त विचार गरोठ भानपुरा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक चंदरसिंह सिसोदिया ने 30 दिसंबर 2023 शनिवार को प्रेस क्लब भानपुरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये| अपने उध्बोधन में विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि पत्रकार जगत को सकारात्मक सोच के साथ समाज कल्याण हेतु क्षेत्र में अपनी कलम का उपयोग करना चाहिए ताकि समाज एवं क्षेत्र को इसका लाभ मिल सके | सरकार व जनप्रतिनिधि की जहां नजर नहीं होती है वहां पर पत्रकार की नजर होती है |
प्रेस क्लब एक दृढ़ संकल्पित संस्था है और अपने समाचार प्रकाशन से पहले समाचार की प्रमाणिकता का पूरा ध्यान रखना आवश्यक है| श्री सिसोदिया ने कहा कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार से ही आमजन अपनी सोच बनता है इसलिए वहीं समाचार प्रकाशित होना चाहिए जो प्रमाणिक हो | पत्रकार को जाति धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने समाचार का प्रकाशन करना चाहिए| समाचार प्रकाशित करते समय यह ध्यान रखें की आम आदमी का विश्वास आपके समाचार में कायम रहे और परोपकार के लिए अपनी कलम का उपयोग करें |
आपने कहा कि मैं एक सेवक की तरह क्षेत्र वासियों की सेवा करूंगा ना मैं राजनीतिज्ञ हूं, ना विधायक हमेशा मैं एक सेवक हूँ और सेवक की तरह सेवा करता रहूंगा और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की जनकल्याणकारी और मध्य प्रदेश शासन की समस्त योजनाओं का लाभ क्षेत्र वासियों को दिलाता रहूंगा |
सम्मान समारोह में विधायक बनने के पश्चात पहली बार प्रेस क्लब भानपुरा में पधारे विधायक श्री सिसोदिया का शाल श्रीफल एवं फुल माला पहनाकर प्रेस क्लब के सभी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया | इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षक अनिल नाहर, लालचंद्र रुद्रवाल , प्रेस क्लब अध्यक्ष हरी कृष्ण मरमट, सचिव करण भूटानी, उपाध्यक्ष जयंत जोशी , राजेश राठौर, सुनील माली, सूर्य प्रकाश भट्ट, दिनेश छालीवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे|