छत्तीसगढ़ी फिल्मी जगत में बिजली गिरने आ रही है अनुपमा सोनी जी

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू
छोलीवुड में अपने मेहनत के बलबूते अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अनुपमा सोनी इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में चल रही है । बता दें कि आगामी माह यानी के 2 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ी फिल्म-‘ तोर माया के चिन्हा ‘ रिलीज होने वाली है । जो छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिले में ये मूवी दर्शकों को देखने को मिलेगी । इस फिल्म में अनुपमा जी अपने फैंस के समक्ष एक अलग ही नए अंदाज में पेश होंगी और अपनी अदायिकी से सबके दिलो में अपनी छाप छोड़ देंगी । फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं पूरी टीम इनकी प्रशंशा करते नही रुकते । सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अनुपमा जी डांसिंग में भी माहिर है साथ ही साथ खेल कूद और पढ़ाई में भी अवल दरजे में इन्होंने नाम कमाया है । वे राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी है, ओर ऐसे कई क्षेत्रों में अपना टैलेंट स्कूल कॉलेजों में प्रदर्शित करते आई है। इनकी पढ़ाई के प्रति अधिक रुचि है, ओर काम के साथ साथ इनकी पढ़ाई अभी भी जारी है । भिलाई जिला दुर्ग की रहने वाली अनुपमा जी एक अच्छे परिवार से है भाई न होने के कारण घर की जिम्मेदारियों को समझना और सबको खुश रख अपनी मेहनत से कुछ अलग ही नाम कर जाने की इच्छा रखने वाली इस बेटी के लिए हम दिल से दुआ करते है, के उन्हें आगे चल कर अच्छे अच्छे ऑफर्स आते रहे और उनकी सारे सपने पूरे हो ।