सड़क सुरक्षा एवं यातायात को लेकर हुई अहम बैठक… विशेष अभियान चलाकर जाँचें यात्री व स्कूल बसों की फिटनेस – कलेक्टर

रिपोर्ट करनसिंह
यात्रियों व स्कूली बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो
विशेष अभियान चलाकर स्कूली वाहन एवं बसों सहित सभी प्रकार के यात्री वाहनों की फिटनेस, परमिट एवं सुरक्षा संबंधी सभी जाँचें बारीकी से करें। जिन यात्री व स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, उन्हें बंद कराएँ। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने सड़क सुरक्षा एवं सुगम यातायात को लेकर जिला स्तर पर आयोजित हुई अहम बैठक में दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रियों व स्कूली बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो।
शनिवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री असित यादव, एएसपी श्री संजीव पाठक, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाति पाठक एवं जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने स्कूली वाहनों के परमिट सहित सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांचकर सुरक्षा मानकों की पूर्ति कराने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन अधिकारी व यातायात पुलिस के अधिकारियों को हिदायत दी कि बिना फिटनेश, बिना परमिट एवं बिना बीमा के चल रहे वाहनों को सख्ती से रोकें। नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्रवाई में कोई ढिलाई न हो। उन्होंने कहा बसों में आपातकालीन द्वार, अग्निशमन यंत्र एवं प्राथमिक चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्यतः होना चाहिए ।
जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त स्कूलों में बच्चे किस-किस माध्यम से आवागमन करते हैं, इसकी जानकारी निश्चित समयावधि में उपलब्ध करायें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला परिवहन अधिकारी , यातायात पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाए, जिससे यात्रियों एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।