मंत्रियों से मुलाकात के दौरान मनाया गया पंडित रविशंकर शुक्ल की पुप्य तिथि

रिपोर्ट विकास दुबे
सारंगगढ़-बिलाईगढ़ :-पंडित रवि शंकर शुक्ला जी के पुण्यतिथि पर उनके तेल चित्र पर महाविदालयीन अतिथि व्याख्याताओं द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर अपनी प्रमुख मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री डॉ रमन सिंह व उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी तथा अन्य विधायकों से सौजन्य मुलाकात किया गया। जिसमें महाविद्यालीन अतिथि व्याख्याता ने पिछले 12 वर्षों से प्रमुख मांग मातृत्व राज्य मध्य प्रदेश की तर्ज पर व्यवस्था व जब सुरक्षा को लेकर संघर्षरत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद महाविद्यायलीन अतिथि व्याख्याता की बहु प्रतीक्षित मांग पूर्ण होने का समय आ चुका है। जब महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओ ने विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री डॉ रमन सिंह जी से सौजन्य मुलाकात की तब डॉक्टर रमन सिंह जी ने मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पूर्ण करने का आश्वासन दिया तत्पश्चात उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने भी महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता की मांगों को जायज ठहराया और इस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। अपनी विभिन्न अपनी प्रमुख जॉब सुरक्षा वह मातृत्व राज्य मध्य प्रदेश की तर्ज पर व्यवस्था को लेकर महाविद्यायलीन अतिथि व्याख्याता समूह के अध्यक्ष लव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष श्री महेंद्र साहू, सह सचिव डॉक्टर भवानी प्रधान, रायपुर संभाग अध्यक्ष डॉक्टर कंचन गिलहरे ,मीडिया प्रभारी सी पी वर्मा, बेमेतरा जिला अध्यक्ष तोरन लाल साहू ,डॉक्टर घनश्याम नागे ,सत्य प्रकाश एवं बहुतायत संख्या में महाविद्यालीन अतिथि व्याख्याता साथी उपस्थित रहे।