श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम से बाबा महाकालेश्वर अवंतिका धाम आए पूजित अक्षत।

रिपोर्ट – कुलदीप राजपुरोहित
दिनांक 31/12/2023 रविवार को मधुकर नगर की महावीर बस्ती में “भव्य कलश यात्रा” समाजजनो द्वारा निकाली गई। जिसमे महावीर बस्ती स्थित 7 मोहल्लों में 07 कलश के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इसी तारतम्य में प्रमु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन निमित्त घर घर जाकर आमंत्रण जनवरी माह के पहले सप्ताह में संपन्न होने जा रहा है।इस पावन पुनीत अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उज्जैन के विभाग कार्यवाह पारसजी गेहलोत,भरथरी गुफा गादीपति महंत रामनाथजी महाराज,दादु आश्रम महामंडलेश्वर महंत ज्ञानदासजी का आतिथ्य मिला।साथ इस पुनीत कार्य में समाजजन भी अधिक संख्या में उपास्थित हुए।