पत्रकारों की छवि धूमिल करने वाले पर कार्यवाही करने पत्रकारों ने टी आई को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
पलारी। लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों के छवि धूमिल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने प्रेस क्लब पलारी के सदस्यों ने थाना प्रभारी के नाम पलारी पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
शनिवार को ग्राम पंचायत मुसवाडीह के सरपंच पुत्र आशीष वर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ झूठा आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर पत्रकारों की छवि को धूमिल किया गया है। जिससे प्रेस क्लब पलारी के सदस्यो को आहत पहुंचा है। इसका विरोध करते हुए पत्रकारों ने पलारी थाना पहुंच कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने पलारी पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल पलारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुसवाडीह में निर्माण कार्यों में सरपंच और सचिव द्वारा किये जा रहे अनियमितता के खिलाफ उपसरपंच सहित 11 पंचों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन एसडीएम के नाम सौंपा गया था। साथ ही पंच अंजली सारथी ने सरपंच पुत्र आशीष वर्मा से हिसाब मांगने पर धमकी देने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत थाना और जनपद में की थी। इस जनहित मुद्दे की त्वरित जांच और कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने खबर प्रकाशित किया जिससे मुसवाडीह सरपंच पुत्र आशीष वर्मा बौखला उठे और सोशल मीडिया में पत्रकारों पर झूठा इल्जाम लगाकर छवि धूमिल किया गया।
पलारी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के पश्चात तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार निडर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और जनहित समस्या को सामने लाए। पलारी पुलिस ऐसे आरोपी को नहीं बख्शेगी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब पलारी अध्यक्ष शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष केशव साहू, महेश ढीढी, मुकेश झा, नीलकमल आजाद,रज्जाक खान,यमलोक साहू, हेमकुमार साहू, टोमन साहू, चेतन, छगन यादव,नीलेश यादव,श्रवण यादव,मिथलेश शुक्ला,ऋषभ चौबे, अकत ढीढी, पनमेश्वर साहू उपस्थित रहे।