शोभा यात्रा निकालकर संत रविदास जयंती मनाई गई जगह-जगह हुआ स्वागत

रिपोर्टर मुकुल असाटी
*फुटेरा कला* बटियागढ़ ब्लॉक के फुटेरा कला में प्राचीन खेर माई मंदिर में सुबह पूजा अर्चना कर संत शिरोमणि रविदास जी की आरती बंधन कर प्रसाद वितरण किया गया और विमान में सजा कर ग्राम के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।
शोभा यात्रा खेरमाई मंदिर से संत नामदेव मंदिर बड़ी शाला से होती हुई बाजार प्रांगण पहुंची जहां लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
सभी के प्रेरणा स्रोत हैं संत रविदास_इस अवसर पर ग्राम के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि वृंदावन अहिरवार ने कहा कि संतों के द्वारा बताए गए मार्ग पर हमें चलना चाहिए तभी जीवन का कल्याण हो सकता है।
इस अवसर पर सभी वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे जिन्होंने संत रविदास जी का हृदय से अभिनंदन किया और उनको सच्चा मार्गदर्शक बताया। रविदास कमेटी के सदस्य वृंदावन अहिरवार नंदराम अहिरवार डॉक्टर जानकी प्रसाद भूरे अहिरवार पहलाद अहिरवार मुकेश अहिरवार