नए वर्ष में नई सरकार से विकास की उम्मीद, ऐसा विकास हो कि आने वाली पीढ़ी याद रखें

रिपोर्ट दिलीप माहेश्वरी
बलौदा बाजार।
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार के मंत्रिमंडल विभागों के बंटवारे के बाद प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा से नए वर्ष में लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं जनता अपना जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुनौती है जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दे ऐसी उम्मीद जनता करती है लेकिन हमेशा ऐसा नहीं हुआ है लेकिन इस बार बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से डबल इंजन सरकार वाले विधायक छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं वे इस बार जिला का कायाकल्प करने के लिए प्रतिबद्ध है वह ऐसी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते जिससे जिले का नाम अब आने वाले समय में भी पिछड़ा जिला के नाम से व्याख्यात ना हो जनता ने इसके पूर्व जनक राम वर्मा एवं प्रमोद शर्मा का कार्यकाल देख चुके हैं बलौदा बाजार प्रथम आगमन पर विकास के लिए मास्टर पीस प्लान बनाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है विधायक की भी चाहत है कि जिले में बहुमुखी विकास हो
सुहेला में महाविद्यालय खुलना पहली प्राथमिकता
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा सुहेला में महाविद्यालय खुलवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी दूरदराज से युवा लड़का लड़कियां कॉलेज के अभाव के कारण 12वीं के आगे पढ़ाई नहीं कर पाते उनके लिए कॉलेज खोलने की मेरी पहली प्राथमिकता है
चिकित्सा को लेकर संवेदनशील
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा पूर्व में कई सामाजिक समाज सेवाओं से राजनीतिक में सक्रिय रहे हैं उन्होंने बलौदा बाजार को जिला बनते देखा है यहां की अस्पताल की व्यवस्था को भी देखा है यहां छोटी-छोटी बीमारी के मरीजों को रेफर कर दिया जाने की समस्या को भी करीबी से देखा और महसूस किया है इसलिए चिकित्सा के क्षेत्र में जिले में पिछड़ेपन से भली भांति परिचित है यही वजह है कि उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में प्राथमिकता के आधार पर कहा यहां के मरीज रेफर ना हो ऐसी चिकित्सा व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है तथा शीघ्र ही खाली पदों में डॉक्टरों की भर्ती तत्काल की जाएगी
पर्यावरण में भी प्लान बनाएं
बारनवापारा तुरतुरिया सिद्धकोल और भी कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं एवं चारों ओर खूबसूरत पहाड़ी और झरने हैं यहां का तापमान भी अच्छा रहता है पर्यटकों की भी कमी नहीं है इसलिए पर्यटन के क्षेत्र में भी मास्टर पीस प्लान बनाएं और जिले को आगे बढ़ाने में ध्यान देने की भी बात कही है
शिक्षा और खेल पर भी ध्यान
मंत्री ने यह भी कहा जिला शिक्षा के क्षेत्र में हर साल नए आयाम गढ़ रहा है प्रवीण सूची में यहां के छात्र का नाम आ रहा है यह बड़ी कामयाबी है इस क्षेत्र में और बेहतर काम करने पर ध्यान देने की जरूरत है उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी गांव एवं जिले की संभावनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि गांव में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं परंतु सही गाइडलाइन नहीं होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पाए हैं उनके लिए भी स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना बनाकर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा