08 मार्च को आयोजित होगी वर्ष 2025 की प्रथम नेशनल लोक अदालत

पत्रकार करनसिंह
भिण्ड 13 फरवरी 2025/
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे म0प्र0 में 08 मार्च, 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में श्री उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के मार्गदर्शन में तथा श्री मनोज कुमार तिवारी (सीनि.) विशेष न्यायाधीश/समन्वयक अधिकारी लोक अदालत की अध्यक्षता में तथा हिमांशु कौशल, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश, भिण्ड की उपस्थिति में अभिभाषक के पदाधिकारियों एवं बीमा कंपनियों के अधिकृत अधिवक्तागण के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
विधित है कि 08 मार्च, 2025 को वर्ष, 2025 की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन राष्ट्ीय स्तर पर किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत मेें समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं शमनीय आपराधिक प्रकरणों, प्रीलिटिगेशन स्तर पर विद्युत, नगर निगम, बीएसएनएल, बैंकों आदि से संबंधित प्रकरणों का निराकरण जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में खण्डपीठों द्वारा किया जावेगा। उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक क्लेम एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उक्त बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री विनीत मिश्रा, सचिव श्री हिमांशु शर्मा तथा श्री अटल बिहारी टांक, श्री संजय दीक्षित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
समन्वयक अधिकारी, लोक अदालत द्वारा उक्त बैठक में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु सम्यक प्रयास किये जाने पर जोर दिया गया जिससे आगामी लोक अदालत को सफल बनाया जा सकें।