कैलाश विजयवर्गीय नगरीय प्रसासन मंत्री का पुतला, फुका, और विरोध जताया

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा देपालपुर मप्र 31/12/23 क़ो गौतमपुरा नगर मे, भाजपा के कार्यकर्त्ताओ ने नगर मे विरोध रैली और पुतला फुकने के बाद, कैलाश विजयवर्गीय, मुर्दाबाद के नारे लगाये, विरोध का कारण, बताया, अभी, विधानसभा चुनाव जितने के बाद, इंदौर भाजपा कार्यालय मे आयोजित कार्यकर्त्ता अभिनन्दन,मिलन, बधाई समारोह मे कैलाश विजयवर्गीय ने,व्यग पूर्वक, कहा
*आइये मनोज जी, अब मनोज जी जैसे लोग जीत गये बहुत बड़ी बात हैँ*
इस बयान क़ो मनोज पटेल के समर्थको ने, चुनाव मे भीतरघात, गुटबंदी, से जोड़ कर, देखा हैँ और कार्यकर्त्ताओ ने कहा, इस पर देपालपुर के देवतुल्य मतदाताओं का अपमान हैँ और चुनाव मे मनोज पटेल के विरुद्ध सन्धिकता दिखाई देती हैँ, और विरोध मे नगर मे जुलुस निकाल कर, गांधीचोक पर पुतला दहन किया , और इस बयान की निंदा की