सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतें को अटेंड न करने वाले अधिकारियों पर जुर्माना लगाने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय
सिंगरौली 14 फरवरी 2025 / ऐसे विभागीय अधिकारी जिनके द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतें को अटेंड नहीं किया गया है इनके विरुद्ध 100 रूपये प्रति शिकायत के दर से जुर्माना की राशि लगाई जाए तथा विभागीय अधिकारी निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
विदित हो कि कलेक्टर की अध्यक्षता में सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रगति एवं जन कल्याणकारी योजनाओं क्रियान्वन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अभी तक कुछ विभागीय अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों को अटेंड तक नही किया गया है जो अत्यन्त की खेदजनक है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा अभी तक शिकायतों को अटेंड नही किया गया उन पर प्रति शिकायत 100 रूपयें के दर से जुर्माना अधिकरोपित किया जायें। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों का समय पर संतुष्टि पूर्वक निराकरण विभाग ए ग्रेड प्राप्त करे।
कलेक्टर ने विभागीय कार्य योजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में विभागों को जारी किए गए बजट में वित्तिय अनुशासन का पालन करते हुयें शत प्रतिशत बजट का उपयोग सुनिश्चित करे।तथा नवीन वित्तिय वर्ष के बजट में योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप वित्तिय प्रावधान सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करे जिससे विकास कार्यो को गति मिल सके। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को हितलाभ दिया जाना सुनिश्चत किया जाये। आगामी बैठक में मुझे लक्ष्य के अनुरूप प्रगति दिखनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवही की जायेगी।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि आयुष्मान निरामयम योजना की नियमिति रूप से मानीटरिंग करे तथा पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रकरणो में तत्परता सजगता से कार्यवाही करे। उन्होंने बैठक के दौरान सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने स्तर से सभी योजनाओं का क्रियान्वन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से मानीटरिंग करते रहे ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम, उप संचालक पिछड़ा वर्ग योगेन्द्र राज, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा सहित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।