प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेन्स ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दमोह ए.आई. एवं फिनटेक विथ ए.आई. की कक्षाएं संचालित हो रही हैं

रिपोर्ट/अर्जुन सिंह लोधी
दमोंह/पी एम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद्र श्रीवास्तव शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय दमोह में आईआईटी दिल्ली एवं उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एवं फिनटेक विथ ए.आई. का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिसकी कक्षाएं नियमित रूप से 3 जनवरी 2025 से संचालित हो रही है। कोर्स की एक विशेष सुविधा यह है कि अनुपस्थित विद्यार्थियों को दूसरे दिन एलएमएस लिंक के माध्यम से छूटे हुए व्याख्यान उपलब्ध कराए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार जैन के निर्देशानुसार उक्त पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रमेश प्रसाद अहिरवाल के द्वारा कोर्स की मॉनिटरिंग की जा रही है एवं विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार मदद की जा रही है
महाविद्यालय में ए.आई. एवं फिनतेक विथ ए.आई. के क्लब का गठन किया गया है जिसमे वर्तमान में उक्त पाठ्यक्रम में पंजीकृत विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। यह क्लब महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को कार्यशाला पोस्टर प्रजेंटेशन के माध्यम से ए.आई. के महत्व को एवं इसमें रोजगार के अवसरो के संबंध में प्रचार प्रसार करेंगे। उच्च शिक्षा विभाग पूरे पाठ्यक्रम की निगरानी कर रहा है। विद्यार्थियों को न केवल ऑनलाइन शिक्षण सामग्री मिलेगी, बल्कि वे कक्षा में सीधे प्राध्यापकों से जुड़कर अपनी शंकाओं का समाधान भी कर सकेंगे। यह पहल नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।