राजकीय गणतंत्र मेला समारोह- 2025 तैयारी हेतु कार्यक्रम स्थल का संयुक्त निरीक्षण संपन्न

मनोज कुमार कुशवाहा रिपोर्ट
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में स्थानीय गांधी मैदान, गोड्डा में 15 फरवरी 2025 से प्रारंभ होने वाले दो दिवसीय राजकीय गणतंत्र मेला समारोह कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल की तैयारी, अतिथियों के आगमन, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, यातायात व्यवस्था तथा पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को ससमय निर्वह्न करने तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री वैद्यनाथ उरांव, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता श्री श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदौलिया, जिला खेल पदाधिकारी श्री प्राण महतो, जिला योजना पदाधिकारी श्री फैजान सरवर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारीगण मौजूद रहे।